रायपुर। राजधानी की होटल में एक युवती की अस्मत लूटी गई है। घटना की शिकार लड़की की कुछ अश्लील तस्वीरें युवक ने भी खींच रखी थीं। उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश करता रहता था। तंग आकर युवती ने इस मामले की शिकायत तेलीबांधा थाना पुलिस से की। अब इस मामले की तहकीकात पुलिस कर रही है।
रायपुर के महोबा बाजार का रहने वाला युवक और युवती दोनों ही स्टूडेंट हैं। पिछले 4 महीनों से वो एक दूसरे को जानते थे। शुरूआत में हुई मुलाकात के बाद दोनों में दोस्ती हो गई। प्यार की बातों में उलझाकर युवक हाल ही में युवती को तेलीबांधा थाना इलाके के शगुन फार्म में लेकर गया। यहां उसने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए।
कुछ दिन बाद युवक ने फिर युवती का फायदा उठाने की सोची। जब युवती ने इंकार किया तो उसने कहा कि मैं तुम्हारी तस्वीरें वायरल कर दूंगा। तस्वीरों की बात सामने आने के बाद युवती ने हिम्मत कर परिवार के लोगों को सारी बात बताई और अब मामला थाने पहुंचा है। तेलीबांधा थाना की प्रभारी ने बताया कि इस मामले में युवती की शिकायत पर हमने एफआईआर दर्ज कर ली है। छानबीन जारी है।