51 लीटर महुआ शराब व 100 किलो लहान के साथ चार आरोपी आबकारी के हांथों चढ़े
सक्ती। अवैध शराब कारोबारियों पर लगातार आबकारी विभाग कार्रवाई कर रही है। वहीं आबकारी विभाग के कार्रवाई से महुआ शराब के अवैध धंधा करने वालो में दहशत का माहौल है।
कलेक्टर यशवंत कुमार के निर्देश एवं सहायक आयुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा के मार्गदर्शन में आबकारी वृत प्रभारी छबिलाल पटेल के नेतृत्व में 13 जनवरी को गस्त के दौरान शहर के वार्ड क्रमांक 1 से आरोपी लक्ष्मण पंकज के कब्जे से 21 लीटर महुआ शराब एवं 100 किलो महुआ लाहन जप्त कर तथा ग्राम बोरदा थाना सक्ती से आरोपी शिव सिदार के कब्जे से 15 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया।
इस संबंध में प्रभारी अधिकारी श्री पटेल ने बताया कि दोनों आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 34 (2) के तहत प्रकरण कायम कर न्यायालय से रिमांड पर जेल भेजा गया। कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक महेश राठौर, आरक्षक अनिल पाण्डेय, शुभाष तिवारी, मोहन चौहान, राजेश पटेल, जय शंकर कमलेश, नथनियाल बालक्षा, कमलेश यादव, परस कहरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वहीं उक्त टीम द्वारा 12 जनवरी को ग्राम देवरघटा थाना डभरा से आरोपी झनक राम को 08 लीटर महुआ शराब एवं ग्राम केकराभाट थाना डभरा से प्रेमलाल को 07 लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया !