कोरिया, 19 फरवरी। जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र विकासखंड भरतपुर के ग्राम पंचायत पतवाही में ठोढी निर्माण चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट। मिली जानकारी के अनुसार एक ही ठोढी निर्माण कार्य की बनी कई एजेंसी सबने थोड़ा-थोड़ा निर्माण कर किया राशि का बंदरबांट सर्वप्रथम वाटर सेट परियोजना अधिकारी के द्वारा ठोढ़ी निर्माण कराया गया, उसके बाद ग्राम पंचायत जनकपुर के द्वारा निर्माण कराया गया फिर ग्राम पंचायत पतवाही के द्वारा दो बार उसी ठोढ़ी के निर्माण के नाम पर वर्तमान पंचायत के सरपंच सचिव के द्वारा ठोढ़ी को चूने से पुताई कर कार्य की गुणवत्ता को उत्कृष्ट दिखाने की कोशिश करते हुए मूल्यांकन के अनुरूप मोटी रकम आहरण कर लिया गया । उच्च अधिकारी को ध्यान आकर्षित कराते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग ग्रामीणों ने मांग की है।
