दंतेवाड़ा। किरंदुल दंतेवाड़ा मुख्य मार्ग पर भांसी थाना इलाका के गमावड़ा गांव के पास नक्सलियों ने बैनर पोस्टर बांधा है । देर शाम की वारदात है इससे यहाँ के लोगों में हड़कंप मच गया है। लोगों की सूचना पर भांसी पुलिस ने बरामद बैनर किया । 2 दिसंबर से नक्सली मनाएंगे पीएलजीए सप्ताह। मुख्य मार्ग में नक्सली बैनर से लोगों में दहशत। कुछ देर के लिए आवागमन बाधित रही है।
