रायगढ़ , 7 अप्रैल। इंडियन स्कूल रायगढ़ में विश्व स्वास्थ्य दिवस का सफल आयोजन ऑनलाइन पद्धति के द्वारा आयोजित किया गया । वैश्विक महामारी कोरोना के वर्तमान संक्रमण दौर में (डब्ल्यू.एच.ओ.) विश्व स्वास्थ संगठन के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करते हुए छात्रों ने स्वयं एवं समाज के सभी वर्गों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का ध्यान रखते हुए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों में अपनी संलग्नता प्रदर्शित की जिसके तहत स्लोगन निर्माण , कविता लेखन तथा जागरूकता पर ही आधारित ड्राइंग निर्माण कर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया । विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती गार्गी चटर्जी ने इस अवसर पर सभी छात्रों को शुभकामनाएँ देते हुए स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश प्रदान किया।
