धमतरी। छतीसगढ़ के सपूत जयेश ज्ञानचंद जी बैद धमतरी निवासी लगभग कई सालो से स्विटझरलैंड में रह रहे हैं पर परमात्मा के प्रति असीम प्रेम ने उन्हें वहां पर भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा की स्थापना करने की प्रेरणा मिली आचार्य राज़यश सूरिश्वर , आचार्य वितराग सूरिश्वर जी , उपाध्याय म.सा. विदुत्यश जी की प्रेरणा से उन्होंने इसी वर्ष वहां के हिन्दू मन्दिर ओमकार केंद्र आश्रम में परमात्मा भगवान महावीर स्वामी की पर्रिकर युक्त प्रतिमा की स्थापना की उस समय जैन संघ में सिर्फ 5 या 6 मेम्बर रहे होंगे धीरे धीरे वहां के जैनों को पता चलने पर 50 से भी ज्यादा जैन परिवार ने जयेश भाई से सम्पर्क कर एक संघ बनाने का निर्णय लिया और भगवान के जन्म कल्याणक पर महोत्सव पूर्वक कर संघ के स्थापना हेतु मीटिंग ओर प्रीतिभोज का भी आयोजन रखा है ।17 अप्रेल रविवार को जन्म कल्याणक मनाया जाएगा इस हेतु स्विटझरलैंड में रहने वाले सभी प्रवासी जैन भाई जरूर जुड़ सकते है और कार्यक्रम में लाभ ले सकते है।सोने पर सुहागा कार्यक्रम हेतु वही के एक बेंड ने परमात्म भक्ति हेतु अपनी स्वीकृति भी दी है बैद परिवार की खूब खूब अनुमोदना करते है।
