राजनांदगांव। प्रदेश के राजनांदगांव क्षेत्र में स्नोवी फाउंडेशन के माध्यम से महिलाओं के माहवारी के समय स्वच्छता व जागरूकता का कार्यक्रम भोलाराम साहू के द्वारा गांव-गांव, गली-गली चलाया जा रहा है।
ज्ञात हो कि पुरे भारत मे सभी महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते समय मासिक धर्म के समय कपड़ा का उपयोग बहुत ही घातक व हानिकारक होता है।यह सभी को घर-घर जाकर बताया जा रहा है।इसी के तहत भोलाराम साहू स्नोवी फाउंडेशन के साथ कार्य कर रहे महिलाएं व पुरुष हर गाँव को कपड़ा मुक्त करने की मुहिम चला रहे है।
गौरतलब हो कि भोलाराम साहू की स्नोवी फाउंडेशन टीम द्वारा ग्राम पार्रीखुर्द, तहसील व जिला राजनांदगांव ज़िला(छत्तीसगढ़) में अक्टूबर 2020 को ग्राम के महिलाओं के साथ बैठक करके गाँव को कपड़ा मुक्त बनाने का संकल्प लिया।इस प्रकार सभी घर जाकर लगातार तीन महीने में महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते रहे और इस दिशा में गांव की महिलाओं ने गांव को कपड़ामुक्त करने सहयोग प्रदान किया।
इस दौरान ग्राम के 56 परिवारों को भोलाराम साहू स्नोवी फाउंडेशन के द्वारा निशुल्क सेनेटरी पैड वितरण किया गया और दिनाँक 03 जनवरी 2021 को ग्राम को कपड़ामुक्त बनाया।
इस दौरान गाँव को कपड़ा मुक्त बनाने में गांव की महिलाओं का विशेष व महत्वपूर्ण योगदान रहा।जिसमे प्रमुख रूप से सरिता साहू, कुमारी पूजा साहू, कुमारी सुमन पटेल, कुमारी निधि पटेल, मीरा साहू, सुनीता निर्मलकर, रेवती बाई साहू, दिव्या निषाद, जामुन निषाद, जानकी साहू और प्रीतम कुमार वर्मा का विशेष रूप से योगदान रहा।ग्राम के अन्य सहयोगी महिलाओं में कुमारी ऋतु साहू, कुमारी हीना साहू, कुमारी एकता साहू, कुमारी नेमिन निषाद, सुशीला साहू, तामेश्वरी साहू, जागेश्वरी साहू, श्रीमती गंगा निषाद, श्रीमती लोकेश्वरी निषाद, खोमलता विश्वकर्मा, कीर्तिलता, मैथिल आडिल, श्रीमती पूर्णिमा यादव, सुनीता साहू, जमुना साहू, श्रीमती माधुरी वैष्णव, नेहा साहू, जयंती साहू, राजेश्वरी साहू, रामेश्वरी साहू, श्रीमती निकिता निषाद, पुष्पा निषाद, राधा पटेल, सविता पटेल, अंजू साहू, अनिता पटेल, पंचवती पटेल, मीणा निषाद का कार्य भी सराहनीय रहा।