राजकुमार मल
भाटापारा- आज से 23 जनवरी तक नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाओं के संचालन पर रोक होगी | इसके पहले 13 से 18 जनवरी तक इन्हीं कक्षाओं के संचालन पर बंदिश लगाई जा चुकी है | यह अवधि समाप्त होने के बाद आज से स्कूलों का संचालन फिर से चालू होना था |
संक्रमण के मामले चरम पर पहुंचने के बाद स्थिति फिर से समान्य होती नजर आ रही है | इसके बावजूद बंदिशों का दौर अब भी प्रभावी है |चालू माह में 12 दिन ही स्कूलें संचालित हो पाई | इसके बाद संक्रमण की बढ़ती संख्या को देखते हुए ,13 जनवरी से नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाओं के संचालन पर रोक लगा दी गई | यह आदेश 18 जनवरी तक प्रभावी था | 19 जनवरी से संचालन की तैयारी के बीच, 18 जनवरी की देर शाम जिला प्रशासन की ओर से आदेश जारी हुए |इसके बाद प्रतिबंध अगामी 23 जनवरी तक प्रभावशील होने की जानकारी स्कूलों तक पहुंची
आज से 23 तक बंद
कलेक्टर के आदेश के बाद खण्ड क्षेत्र की नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक स्कूलें 19 से 23 जनवरी तक बंद रहेगीं | जरुरी कामकाज अन्य दिनों की तरह ही संपादित होते रहेंगे | बताते चलें कि गणतंत्र दिवस के लिए स्कूलों में गाईड लाइन की प्रतिक्षा की जा रही है |
कलेक्टर के आदेश के अनुसार 19 से 23 जनवरी तक ,नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाओं के संचालन पर रोक की सूचना , सभी स्कूलों को भेजी जा चुकी है |
के. के. यदु , बी.ई.ओ , भाटापारा