सक्ती। कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ.चौलेश्वर चंद्राकर ने त्री - दिवसीय सतसंग समारोह मे आचार्य महंत लक्ष्मण दास बैरागी से लिया आशीर्वाद । धर्म कबीर आश्रम सरहरगढ़ में तीन दिवसीय सतसंग समारोह 18 फरवरी से प्रारंभ होकर आज सरहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई ।
जिसने कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ. चौलेश्वर चंद्राकर शामिल हुआ। विश्व का तारन स्वयं मोक्ष दायक सतगुरु कबीर की असीम कृपा से ग्राम सरहरगढ़ में कबीर साहब की अमृत वाणियो का ज्ञान प्रावहित होने जा रही है। जिसमे अनेक स्थानों से संतो और महंत प्रेमियों सहित गायक प्रवचन कर्ता कबीर के सन्देश को बता रहे है। ज्ञान वाणी रूपी गंगा में विभोर होकर डुबकी मे आनंद उठा रहे है। ग्राम सरहर गढ़ में कबीर को मानने वाले आज भव्य शोभा यात्रा में हजारों लोग शामिल होकर प्रवचन का आंनद उठा रहे है।