इंदौर. स्थानीय पुलिस की पाशविकता एक बार फिर सामने आई है. एक आटो चालक से विवाद होने के बाद जब उसने मास्क पहनने से इंकार किया तो पुलिस ने पहले उसे जमीन पर पटककर पीटा, फिर उसे रगड़ते रहे और उसके गर्दन पर घुटना टिकाकर उसे मास्क पहनाया.
हालांकि मास्क न पहनने की पहली गलती आटोचालक की ही थी लेकिन पुलिस से जुर्माना लगाकर छुड़ा सकती थी. गांधीगिरी भी दिखाकर काम चलाया जा सकता था. आप वीडियो में देख सकते हैं कि ऑटो वाले को मास्क न लगाने की वजह से ज़मीन पर रगड़ रहे हैं, गर्दन पर घुटना टिका रहे हैं. बच्चा गिड़गिड़ा रहा है। लोग जमा हो गए पर पुलिस का पागलपन जारी रहा।
भगवान ऐसे पुलिसवालों को सदबुद्धि दे.
देखें वीडियो : <bl8"></script>
इंदौर के पाशविक पुलिसवाले!
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) April 7, 2021
ऑटो वाले को मास्क न लगाने की वजह से ज़मीन पर रगड़ रहे हैं, गर्दन पर घुटना टिका रहे हैं। बच्चा गिड़गिड़ा रहा है। लोग जमा हो गए पर पुलिस का पागलपन जारी रहा।
भगवान ऐसे पुलिसवालों को नरक में ऐसे ही रगड़ेंगे। pic.twitter.com/qbmqGHJBtt