बेमेतरा ! सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा में आयोजित निःशुल्क उपनयन संस्कार में पुरे प्रदेश भर से आये 184 बटुक ब्राह्मणो यज्ञोपवित (उपनयन संस्कार) संपन्न हुआ।
ब्रम्हचारी ज्योतिर्मयानंदः जी मठाधीश सपाद लक्षेश्वर धाम के सानिध्य मे संपन्न हुआ । कार्यक्रम के प्रमुख एवं आयोजक ब्रम्हचारी जी ने बताया की पुरे प्रदेश भर मे एकमात्र लक्षेश्वर धाम मे इतनी बड़ी संख्या में उपनयन संस्कार प्रति वर्ष कराया जाता है ।आने वाले समय मे लगभग पांच सौ बटुक ब्राम्हणों का यज्ञोपवित कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
वही लक्षेश्वर धाम मे सवा लाख शिवलिंग की स्थापना होना है जिसमे सभी धर्म प्रेमी अधिक से अधिक संख्या मे शामिल होकर सहयोग कर सकते है। आज कार्यक्रम में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा, पूर्व विधायक अवधेश चंदेल ,किसान नेता योगेश तिवारी ,मंगत साहू ,जय सोनी, अजय पाण्डेय ,प्रवीण शर्मा ,किशोर शर्मा, लेखमणी पान्डेय ,यशपाल साहू उपस्थित रहे एवं सहयोग प्रदान किए|