बलौदाबाजार, 5 मार्च। लाहोद व मुंडा के बीच ट्रक और ट्रैक्टर के बीच हुई टक्कर जिसमें ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। ट्रक चालक केबिन में फंसे जिसे पुलिस व ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया और ईलाज के लिए भेजा गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रायपुर रिफर किया गया।
बलौदाबाजार से लवन मार्ग मे दो ट्को के बीच हुई टक्कर में एक अनियंत्रित ट्क ने साईड में लकडी गोला भरकर जा रहे ट्रेक्टर को अपनी चपेट में ले लिया जिससे मौके पर ही टेक्टर चालक की मौत हो गयी वही टेक्टर टाली में बैठे ग्रामीण दूर फिका गये जिससे उनकी जान बच गयी हादसे में ट्क चालक केबिन में फंस गया था जिसे पुलिस व ग्रामीणों की मदद से निकाला गया और प्राथमिक उपचार पश्चात स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रायपुर रिफर किया गया। घटना की सूचना मिलते ही बलौदाबाजार यातायात टीआई कसडोल टीआई एसडीओपी सहित तहसीलदार मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करते हुए घायलों को ईलाज हेतू भेजा। वही प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को तत्काल 25 हजार की सहायता राशि प्रदान की गयी। लकडी से भरी टेक्टर ग्राम कारी से आ रही थी इसी बीच हादसा हो गया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है लवन पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।