अमृतसर। सीमा सुरक्षा बल ( बीएसएफ) के जवानों ने पंजाब के अमृतसर जिले के रास्ते भारत में घुसने की कोशिश कर रहे पाकिस्तानी काले क्वाडकॉप्टर को शुक्रवार को मार गिराया।
बीएसएफ के जवानों ने बीओपी पुल कंजरी के पास भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया गया ।
पुलिस तथा बीएसएफ के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया।