जगदलपुर -करन्दुल के बीच चलने वाली मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. मालगाडी के 23 बैगन आपस में टकराकर पटरी से नीचे उतर गए.
सूत्रों के मुताबिक तीन इंजिन भी आपस मंे टकराये हैं. मालगाड़ी किरन्दुल से लौह अयस्क लेकर विशाखा पट्टनम जा रही थी तभी डिलमिली स्टेशन के लूप लाइन पर घटना हुई. मौके पर किरन्दुल से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन हुई रवाना हुई है.
वाल्टेयर से अधिकारियों का दल कुछ देर पहले घटना स्थल के लिए रवाना हुआ है. जिस इलाके में घटना हुई वह नक्सली इलाका माना जाता है इसलिए कुछ जवान भी भेजे गए हैं. घटना की पुष्टि वाल्टेयर रेल मंडल के जनसपंर्क अधिकारी जयराम विरलंगी ने की.
