भानुप्रतापपुर। अपने मांग को लेकर 10 वे दिन भी पंचायत सचिव व रोजगार सहायक जनपद मुख्यालय के सामने धरने पर बैठे हुए है। धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए सचिव व रोजगार सहायक को आज सोमवार को धरना स्थल पर पहुंचकर सांसद प्रतिनिधि नरोत्तम चौहान ने अपना समर्थन दिया इसके पूर्व भी सरपंच साथियों के साथ चेतन मरकाम अध्यक्ष सरपंच संघ भानुप्रतापपुर ने अपना समर्थन देते हुए मांग को जायज मानते हुए शीघ्र पूरे किये जाने की मांग किया गया है।
विदित हो कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के नाम एसडीएम भानुप्रतापपुर को ज्ञापन सौपते हुए पंचायत सचिवो ने कहा था कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के पंचायत सचिव जो 29 विभाग के 200 प्रकार के कार्य को जमीनी स्तर पर ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए राज्य एवं केन्द्र शासन के उन सेवाओं को जो लोकतंत्र के अंतिम ब्यक्ति तक पहुचाने का कार्य करती है। पंचायत सचिव के साथ सभी नियुक्त कर्मचारी जैसे शिक्षाकर्मी को शासन द्वारा शासकीयकरण कर दिया गया केवल पंचायत सचिव ही शासकीयकरण से वंचित है।
पंचायत सचिव को शासकीयकरण करने हेतु प्रदेश के 65 सम्मनीय विधायको द्वारा अनुशंसा शासन को प्रेषित किया जा चुका है। अतः पंचायत सचिव के कार्य को देखते हुए विधायको के अनुशंसा पत्र को ध्यान में रखते हुए दो वर्ष परीक्षा अवधि समाप्त पश्चात शासकीयकरण करने की मांग की गई।
प्रांतीय बैठक 14 दिसम्बर के निर्णय अनुसार लंबित मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार नही करने के स्थिति में ब्लाक इकाई के समस्त पंचायत सचिव गत 26 दिसम्बर से जनपद मुख्यायल में काम बंद कलम बंद अनिचित कालीन पर है। संरक्षक भोम साहू
झाड़ूराम गोटा अध्यक्ष सचिव संघ भानुप्रतापपुर, कृष्णा कावड़े उपाध्यक्ष, रघुवर साहू सचिव
,केशाराम कोरेटी,बरनसिह आंचला, बली रामभास्कर,मंजू बारले,निधि राजपूत, रूबी चौधरी, बसन्ती नेताम,राजेन्द्र सलाम, जागेश्वर दर्रो,दुग्गा, चुरेन्द्र, तुलसी यदु,गीता विषाद, सेवक कुलदीप, धनाराम ठाकुर, सलाम, पदमावत,बलदेव हिडामी,संतोषी,फूलसिंह विश्वकर्मा, अंकाल सिंह,भेष कुमार, भानबेड़ा,कुर्री आसमती शोरी,बली राम पोया, रमेश निषाद,रतिराम कावड़े, बज्जू पोटाई,संजय मरकाम,राजकुमार, दुकालू गोटा उपस्थित रहे।