धमतरी। कृष्णा चंपालाल हिरवानी संयोजक मछुआरा प्रकोष्ठ सहकार भारती छत्तीसगढ़, डायरेक्टर छत्तीसगढ मत्स्य महासंघ एवं अजय मीनपाल अधिवक्ता प्रकोष्ठ संयोजक जिला धमतरी का प्रवास गंगरेल डुबाने में आने वाले गांवो के मत्स्य सहकारी समितियों से भेंट मुलाकात कर मछुवारो के आय को दुगना करने हेतु बनाया गया। प्रधानमंत्री संपदा योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दिया गया एवं उन सभी सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने का आह्वान किया गया।
