नवागढ़। ग्राम बदनारा में श्री राम नवमी के शुभ अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया था जिसमें भारी संख्या में क्षेत्र के युवागण, वरिष्ठजन,माताएं-बहने व ग्रामीण जन उपस्थित रहें जिसमें ग्राम बदनारा का डीजे के साथ,भगवा ध्वज लहराकर,जय जय श्री राम के नारे के साथ शोभा यात्रा निकाल कर भ्रमण किया गया जिसमें रथ में प्रवचन कर्ता देवी यामिनी जी उपस्थित रहीं !
उक्त कार्यक्रम में भगवान श्री रामचन्द्र जी का पूजा अर्चना कर आरती किया गया व यामिनी जी को आयोजन समिति के द्वारा तलवार भेंट किया गया .
जिसमें प्रमुख रूप से आयोजन समिति के अंजू बघेल,स्वतंत्र साहू,राजेश साहू,यशवंत साहू,संजय गेंड्रे,यशु श्रीवास,विजय यादव,विजय वर्मा,मुकेश साहू ,परमेश्वर साहू,मनोज साहू ,हर्ष साहू,जितेंद्र साहू,हरी साहू अनिल साहू,लक्ष्मी नारायण साहू, प्रमोद साहू व बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।