IPL के 26वें मैच में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया है। 20 ओवर में LSG ने 4 विकेट पर 199 रन बना लिए हैं। कप्तान केएल राहुल और दीपक हुड्डा क्रीज पर मौजूद हैं। स्टोइनिस 10 रन बनाकर आउट हुए।
केएल राहुल ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदों में अपने IPL करियर का तीसरा शतक पूरा किया। MI के खिलाफ दूसरा शतक रहा। टी-20 फॉर्मेट में केएल राहुल की ये 5वीं सेंचुरी रही।
केएल राहुल और मनीष पांडे ने दूसरे विकेट के लिए 47 गेंदों पर 72 रन जोड़े। खराब फॉर्म के चलते प्लेइंग-XI से ड्रॉप किए गए मनीष पांडे ने इस मैच से शानदार कमबैक करते हुए 29 गेंदों पर 38 रन बनाए। मनीष अच्छी लय में नजर आ रहे थे, लेकिन मुरुगन अश्विन की एक गेंद पर चमका खा गए और बोल्ड होकर पवेलियन लौटे।
टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी लखनऊ को कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डीकॉक ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े। इस साझेदारी को फैबियन एलन ने डीकॉक को आउट कर तोड़ा। वह 13 गेंदों में 24 रन बनाकर LBW आउट हुए।
फैबियन एलन का मुंबई इंडियंस के लिए ये पहला मैच है।
पावर प्ले तक LSG का स्कोर 57/1 था।
डीकॉक ने 24 रन की पारी में 4 चौके और 1 सिक्स लगाया।
6 पारियों में राहुल और क्विंटन की ये तीसरी 50+ की साझेदारी रही।