देश-दुनिया में कोरोना का टीका अब सामने आ चुका है. इसके बावजूद अभी पूरी तरह से संक्रमण के मामले खत्म नहीं हुए हैं. भारत में जहां कोरोना के नये मामले दिनों-दिन कम हो रहे हैं, वहीं दुनिया के कई ऐसे देश हैं, जहां कोरोना ने दोबारा अटैक करना शुरू कर दिया है.
ब्रिटेन में कोरोना ने नये रूप के साथ हमला किया है, तो कोरोना का जनक माना जा रहा चीन में एक बार फिर इस महामारी ने हमला बोल दिया है. चीन से एक डराने वाली खबर सामने आ रही है, बताया जा रहा है कि वहां आइसक्रीम में घातक कोरोना वायरस पाया गया है, जिसके बाद 1000 से अधिक लोग क्वारंटीन हो गये हैं.
पूर्वी चीन के एक शहर में आइसक्रीम में कोरोना वायरस पाये जाने के बाद उस बैच के सभी डिब्बों को वापस मंगाया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीजिंग के निकट स्थित तियानजिन शहर में स्थित दाकियाओदाओ फूड कंपनी को सील कर दिया गया है. वहां काम करने वाले सभी कर्मियों की कोरोना जांच की जा रही है.