दंतेवाड़ा। दन्तेश्वरी माई मन्दिर के समीप पुल से छलांग लगाने से चितल हुआ घायल टीआई सौरभ सिंह के साथ पुलिस के जवानों ने एवं दंतेवाड़ा के जागरूक नागरिकों के प्रयास से रेस्क्यू किया गया और फॉरेस्ट विभाग की टीम ने वन्य प्राणी चीतल को उपचार हेतु पशु चिकित्सालय पहुंचाया पंरतु प्राथमिक उपचार के दौरान घायल चीतल की हुई मौत जिसके बाद वन विभाग द्वारा चीतल का पोस्टमार्टम कराकर सहसंबंध अंतिम संस्कार किया गया
पशु चिकित्सा विभाग डॉक्टर श्यामा मालवीय ने बताया कि चीतल , छलांग लगाते समय अपने मुंह के बल से गिरा जिससे उसके दोनों जबड़े टूट गए और बहुत ज्यादा मात्रा में रक्त स्राव होने के कारण मौत का कारण मौत हुई