बीजापुर, 21 दिसंबर। जिले के पंचायत सचिवों द्वारा अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया , तत्पश्चात माननीय मुख्यसचिव छत्तीसगढ़ शासन के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन। छत्तीसगढ़ प्रदेश के पंचायत सचिव 29 विभागों के 200 प्रकार के कार्यों को जमीनी स्तर पर ईमानदारी पूर्वक निर्वाहन करते हुए राज्य एवं केन्द्र शासन के उस सेवाओं के लोकतंत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।
पंचायत सचिवों के साथ नियुक्ति सभी कर्मचारी जैसा शिक्षाकर्मियों को शासन द्वारा शासकीयकरण कर दिया गया केवल पंचायत सचिव शासकीय करण से वंचित हैं! पंचायत सचिवों को शासकीयकरण करने प्रदेश के 65 विधायकों द्वारा अनुसंशा पत्र शासन को प्रेषित कर चुकें है पंचायत सचिवों की मुख्य मांग परीविक्षा अवधि 2 वर्ष के पश्चात शासकीयकरण हेतु मांग रखी गई है! सचिव संघ के जिलाध्यक्ष रमेश कुडियाम,संरक्षक राकेश तेलम, जिला सचिव .डी.माधव राव तथा धरना प्रदर्शन में उपस्थिति पंचायत सचिवों द्वारा अपनी अपनी उपस्थिति शत-प्रतिशत दर्ज कराई।