रायपुर. पुलिस अधिकारी ऋचा मिश्रा कवर्धा की नई सीएसपी बनाई गई हैं. उन्होंने कल अपना कार्यभार संभाल लिया है. कुछ दिनों पहले ही उनका स्थानांतरण दुर्ग से कवर्धा के लिए हुआ था.
कबीरधाम के पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा और स्टाफ ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया और बधाई दी. ऋचा मिश्रा इसके पहले भिलाई रेडियो में सीएसपी थीं और अब शासन ने उन्हें कबीरधाम जिला भेजा है. उन्होंने कहा कि वे अपनी जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ निभाएंगी. उन्हें कबीरधाम जिले के अंतर्गत बेसिक पुलिसिंग की जानकारी दी गई.
इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पी.आर. कुजूर, अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला अजीत ओगरे, रक्षित निरीक्षक ख्रिष्ट नरगिस तिग्गा बघेल, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोम, पंडरिया थाना प्रभारी निरीक्षक के.के. वासनिक एवं कार्यालयीन अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे.
