अनिल द्विवेदी
रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने बड़ा कदम उठाते हुए अपने इलाके में एक महाविद्यालय शुरू करने की घोषणा की है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि कृपया अपने बजट भाषण में इसे जोड़ लें ताकि मेरे इलाके को भी एक महाविद्यालय मिल सके
जानते चलें कि विधानसभा में बजट प्रस्तुत करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 06 नए महाविद्यालय प्रारंभ करने की घोषणा की थी लेकिन उसमें महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया के इलाके का महाविद्यालय शामिल नहीं हो सका इसलिए आज विधानसभा में महिला एवं बाल विकास मंत्री ने अपने विभाग के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि
अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए अपने इलाके में एक महाविद्यालय खोलने की घोषणा की।
इस सारे मामले पर उन्हें विपक्ष के विधायकों ने घेरते हुए कहा कि इस सरकार में आप ही की सुनवाई नहीं हो रही है जबकि आप मंत्री हैं ऐसे में विधायकों की क्या सुनवाई होगी और विपक्ष की सुनवाई होना तो दूर की बात है, यह स्थिति ठीक नहीं है। सरकार को अपने ही विधायकों, मंत्रियों की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए।