रायपुर। छत्तीसगढ़ में बूस्टर खुराक की कीमत देनी होगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत छत्तीसगढ़ की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अब 18-59 साल तक के लोगों को booster dose चार्ज करानी होगी. इस मामले में CHIEF चिकित्सा एवं HELTH अधिकारियों को आदेश दिया गया है।
वहीं, चिकित्सा अधिकारी Dr मीरा बघेल ने बताया कि 18-59 वर्ष के लोगों को अब खुराक लेने के लिए राशि का भुगतान करना होगा. इसके लिए 385 निर्धारित किया गया है। जो कि Vaccine की कीमत और आवेदन शुल्क दोनों है। यह वर्ग अब official vaccination केंद्रों में प्रकाशन खुराक नहीं लेगा। इसके लिए एक निजी अस्पताल को अधिकृत किया जा रहा है। यह आदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से जारी किया गया है।
जानकारी के अनुसार किसी भी व्यक्ति को जो पहले टीका लग चुका है, उसे भी booster dose में वही वैक्सीन मिलेगी, जिस व्यक्ति को पहली और दूसरी डोज का टीका लग गया होगा उसे बूस्टर डोज मिलेगा। जिस व्यक्ति ने दूसरी डोज के 9 महीने पूरे कर लिए हों। वही व्यक्ति booster dose के लिए पात्रता होगा।