रायगढ़ । वैश्विक महामारी कोविड के द्वितीय चरण में तेजी से फैलते हुए संक्रमण के मद्देनजर प्रसाशन के निर्देशानुसार बनोरा प्रबंधन ने होली मिलन का आयोजन स्थगित रखने का निर्णय लिया है l
बनोरा प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार परंपरागत होली के त्योहार के दिवस पर आयोजित होने वाला कार्यक्रम स्थगित रहेगा l होली के आयोजन पर जिले भर से भक्तगण बनोरा आश्रम में एकत्र होकर गुलाल होली में शामिल होते है इस दौरान फाग गीत भी गाये जाते है l
यह बताना भी लाजमी होंगा कि अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा रायगढ़ की शाखा ने कोविड संक्रमण के मद्देनजर राज्य शासन के निर्देशानुसार मार्च माह में लॉक डाउन की जानकारी मिलते ही समस्त आयोजन स्थगित कर दिए थे l अघोर गुरूपीठ ट्रस्ट बनोरा में गुरु पूर्णिमा स्थापना दिवस व नवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओ की भीड़ जुटती है l
इसके अलावा वर्ष भर स्वास्थ्य शिविर
कैलीपर्स शिविर के जरिये भी जन कल्याण कारी आयोजन किये जाते है l जिसका
सीधा लाभ समाज के निर्धन व जरूरत मन्दो मिलता है l
अघोर गुरु पीठ
प्रबंधन ने होली आयोजन स्थगन की सूचना के साथ समस्त श्रद्धालुओ को सूचित
करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से उत्पन्न होने वाली परेशानियों से बचने
के लिए सभी आवश्यक निर्देशो का पालन अवश्य करे l मास्क की अनिवार्यता व
हैंड सेनेटाइजर के उपयोग के साथ बाहर निकलने पर सोशल डिस्टेंन्स का पालन भी
आवश्यक बताया है l
प्रबंधन द्वारा कोविड 19 के संक्रमण को रोकने सभी दिशा निर्देशो के पालन को राष्ट्र निर्माण हेतु मददगार बताते हुए सच्चा मानव धर्म बताया l