कोरिया, 15 फरवरी। किसी जमाने मैं बैकुंठपुर के इस चौक को घड़ी चौक के नाम से जाना जाता था फिर सत्ता परिवर्तन होते ही यहां लगी हुई घड़ी को नगर पालिका प्रशासन बैकुंठपुर के द्वारा लगभग 4 साल पहले निकलवा दिया गया और इस पिलर को खंडहर के रूप में रख दिया गया। अब इस चौक का नाम पोस्टर प्रचार-प्रसार चौक शहरवासी बोलने लग गए हैं क्योंकि यह बैकुंठपुर का ह्रदय स्थल है और आए दिन किसी ना किसी का पोस्टर फ्लेक्स आपको यहां पर देखने को मिल जाएगा ताज्जुब की बात तो यह है कि पुलिस प्रशासन के द्वारा लगवाया गया सीसीटीवी कैमरा भी इस पोस्टर के वजह से ढक गया है। यहां के नेताओं को शहर की सुरक्षा से ज्यादा अपने बैनर पोस्टर की फिक्र है। कुल मिलाकर के इस चौक का तीसरा नामकरण भी हो गया पोस्टर चौक पहले इस चौक का नाम संजय चौक था फिर घड़ी चौक हुआ अब इस चौक का नाम पोस्टर चौक हो गया है। इस घड़ी चौक के पिलर के अंदर पर हरी-भरी नगर पालिका के द्वारा घास लगाई गई थी वह भी सूख के बर्बाद हो चुकी है, क्योंकि पोस्टर लगे रहने के कारण उसमें पानी सिंचाई नहीं हो पाई कुल मिलाकर के इस चौक को राजनीति पार्टियों का प्रचार प्रसार चौक ही अब कहना पड़ेगा।
