जगदलपुर. भाजपा के बस्तर जिला के प्रभारी लोकेश कावड़िया ने अपना पहला दौरा करते हुए पार्टीजनों की बैठक ली तथा संगठन को मजबूत करने के टिप्स कार्यकर्ताओं को दिए.
कावड़िया हवाई मार्ग से जगदलपुर पहुंचे. उनके साथ विधायक शिवरतन शर्मा भी साथ थे. कावड़िया ने सभी कार्यकर्ताओं से परिचय हासिल किया तथा जिला से लेकर बूथ इकाई को मजबूत करने का आहवान पार्टीजनों से किया. पूर्व मंत्री केदार कश्यप भी कार्यक्रम में शामिल हुए.
पूर्व विधायक लाभचंद बाफना, वरिष्ठ नेता किरण देव, संग्राम सिंह राणा इत्यादि ने जिला प्रभारी लोकेश कावड़िया का स्वागत किया. बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कावड़िया ने कहा कि कांग्रेस सरकार की असफलताओं को जनता के बीच ले जाएंगे. युवाओं के लिए रोजगार, नगरनार स्टील प्लांट, वनोपज खरीदी, शराबबंदी इत्यादि मुददों पर जनता के बीच भाजपा जागरूकता अभियान चलाएगी. कार्यक्रम समाप्ति के बाद लोकेश कावड़िया सड़क मार्ग से रायपुर प्रस्थान कर गए.
