रायपुर । सड़क हादसे में बाईक सवार की मौत मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच के बाद कार चालक के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार 14 दिसंबर की रात्रि 7.30बजे टाटीबंध महोबा बाजार जाने वाली ओव्हरब्रिज के उपर आगे जा रही कार क्रमांक सीजी 04 के वायी 1301 के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर अचानक ब्रेक मार दिया। जिसके चलते पीछे जा रहा मोटरसाइकिल चालक बी.गोविन्द राज 50 वर्ष पिता बी राज निवासी रिसाली थाना नेवई जिला दुर्ग कार से टकराकर बाईक सहित नीचे गिर जाने से उसके सिर में गंभीर चोट लगी। जिसके बाद डायल 108 वाहन के माध्यम से एम्स अस्पताल में भर्ती किया था। जहां उसकी 15 दिसंबर को सुबह 5.19 को मौत हो गई। घटना की सूचना दीपेश राव कदम 28 वर्ष पिता प्रभाकर राव एम्बुलेंस चालक के द्वारा देने पर आमानाका पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने जांच के दौरान गवाहो व घटना स्थल के निरीक्षण के बाद कार चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।