योग शिविर 26 फरवरी से समय प्रातः 6 बजे से 7 बजे प्रतिदिन 5 मार्च तक यह अभियान इल्दा छेत्र के जनपद सदस्य शेखर यादव के द्वारा चलाया जा रहा है जिसमें मुख्य रूप से ग्राम पंचायत इल्दा के ग्राम प्रमुख खिलेश साहू ने भी प्रभात फेरी (रामधुनी )के बाद इस योग दिवस में युवावो के साथ सम्मिलित हुवा साथ ही ग्राम के सरपंच पंचो सचिव एवं कोतवाल व ग्रामीणों के साथ साथ युवावो का भी काफी अच्छी सराहनीय सहयोग रहा ग्राम प्रमुख खिलेश साहू ने पुरानी कहावतें सुबह कि हवा लाखों कि दवा की इस बातो को ध्यान रखते हुवे सभी ग्रामीण युवावों को कल से सभी युवक यूवतीयों बच्चो को भी इस साप्ताहिक योग का लाभ उठाने के लिए जो कि इस भागम भाग एवं दूषित वातावरणों के इस जीवन शैली में योगासन अति आवास्यक है इन्ही सभी बातो के लिए प्रार्थना निवेदन किया और साथ ही दिल्ली से प्रशिक्षित शेखर यादव जो कि अभी क्षेत्रीय जनपद सदस्य है उनकी इस सराहनीय कार्यो के लिए भी धन्यवाद शुभकामनाएं दिए।
