राजकुमार मल
भाटापारा। श्री परशुराम जयंती को धूमधाम से मनाने समस्त विप्र जनो ने दो दिवसीय भव्य आयोजन करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया है जिसके लिए कार्यक्रम को अंतिम रूप देने विप्रजनों की बैठकों का दौर जारी है।।
भगवान श्री परशुराम की जयंती 3 मई 2022 को है जन्म उत्सव को धूम धाम से मनाने के लिए 3 और 4 मई को दो दिवसीय आयोजन विप्रजनों द्वारा किया जा रहा है।जिसमे जानकारी अनुसार 3 मई 2022:को भव्य बाइक रैली निकाली जाएगी जो कि शाम 4 बजे यज्ञ स्थल नाका नंबर 1 के पास से निकलकर शहर के प्रमुख चौक चौराहों से होकर गुजरेगी एवं राम सप्ताह मंडप में पहुँचकर भव्य महा आरती ,प्रसाद वितरण के साथ पूर्ण होगी।
वही 4 मई को समस्त विप्र जन,माता,बहनो द्वारा भव्य शोभयात्रा श्री राम सप्ताह मंडप से शाम 4 बजे निकलेगी जो कि नगर के मुख्य मार्गो से होकर गुजरेगी एवं रेल्वें स्टेशन के सामने कुंदन भवन पहुँच कर सम्पन्न होगी जहाँ आरती,पूजन प्रसाद वितरण का आयोजन होगा। इन समस्त आयोजन में भाटापारा नगर एवं समीप के क्षेत्रों के समस्त विप्र जन को भीआमंत्रित किया गया है और विप्रजनों ने भगवान श्री परशुरामजी की जन्म जयंती के दो दिवसीय आयोजन में
ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर प्रभु परशुराम जी का आशीर्वाद प्राप्त कर अपने जीवन को सफल बनाने की अपील की है।