रायपुर. राज्य में आज कोरोना महामारी से 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 1014 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई. एक्टिव मरीजों की संख्या 9 हजार 274 है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में बताया गया है कि आज दुर्ग में 118, राजनांदगांव में 80, बालोद में 29, बेमेतरा में 11, कवर्धा में 7, रायपुर में 180, धमतरी में 32, बलौदाबाजार में 27, महासमुन्द में 22, गरियाबंद में 10, बिलासपुर में 112, रायगढ़ में 63, कोरबा में 54, जांजगीर चाम्पा में 58, मुंगेली में 5, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 7, कोरिया में 16, सूरजपुर में 25, बलरामपुर में 5, जशपुर में 55, बस्तर में 8, कोंडागांव में 13, दंतेवाड़ा में 9, सुकमा में 2, कांकेर में 21, नारायणपुर में 3 एवं बीजापुर में 0 मरीज मिले।
