मगरलोड। नगर पंचायत भैसमुंडी मगरलोड के स्वामी विवेकानंद वार्ड में पार्षद पूनम सोनी केप्रयास से नगर अध्यक्ष नीतू खिलावन साहू के हाथों पार्षद निधि से लगभग ढाई लाख रुपए की लागत से होने वाले सर्वजनिक रंगमंच निर्माण कार्यो के लिए भूमि पूजन मंगलवार को किया गया।
इस विकास कार्यो की भूमिपूजन को लेकर वार्डवासियों में खुशी देखने को मिल रही है। इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर पंचायत मगरलोड के अध्यक्ष नीतू खिलावन साहू पार्षद पूनम सोनी नरेश अग्रवाल हिरवानी ठाकुर सहित नगर के वरिष्ठ नागरिक टोमन लाल सिंह मोहन चक्रधारी व नगरवासी उपस्थित रहे।