मगरलोड़। धमतरी और गरियाबंद जिला को जोड़ने वाली पैरी नदी में बना कुकदा डेम में हुआ बड़ा हादसा । 3 लोग डूबे एक लड़की का मिला शव दो युवक की तलाश में पुलिस जुटी है।
मृतिका का नाम रीता कुमारी बताया जा रहा है। दो युवक जिनके तलाश जारी है। उनमें से एक का नाम राकेश ओर दूसरे का नाम लक्ष्य है। राकेश कांकेर और लक्ष्य रायपुर का रहने वाला है। 8 से 10 लोग कुकदा डेम घूमने आए थे। डैम के एक किनारे से दूसरे किनारे जाते समय हादसा हुआ है। । सभी एनजीओ के कर्मचारी है।
मौके पर पाण्डुका और मगरलोड़ पुलिस पहुंचकर युवकों को तलाशने में जुट गई है।