रायगढ़, 20 दिसंबर। एक पुलिस आरक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक आरक्षक दीपक मिंज जशपुर जिले का रहने वाला है और रायगढ़ के अजाक थाने में पदस्थ था। इस आरक्षक ने आज सुबह उर्दना बस्ती के पास आम के बगीचे में एक पेड़ पर रस्सी का फंदा डालते हुए आत्महत्या कर ली है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि यह आरक्षक पिछले 1 महीने से छुट्टी पर था। इसे लीवर संबंधी परेशानी थी । ऐसी भी जानकारी सामने आ रही है कि वह एक गाड़ी के कर्ज से भी परेशान था । । बहरहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है और इस घटना के वास्तविक कारण का पता भी लगाया जा रहा है ।