रायपुर. मुख्य सचिव अमिताभ जैन और उनकी पत्नी को एम्स' अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सांस लेने में गंभीर समस्या को देखते हुए एम्स में शिफट हुए.
इसके पहले जैन दम्पत्ति घर में ही आइसोलेट थे तथा डॉक्टरों की टीम उनका चेकअप कर रही थी. सूत्रों के मुताबिक जैन दम्पत्ति दो दिन पहले ही कोरोना पाजिटिव हुए हैं लेकिन घर में ही आइसोलेट थे लेकिन आज अचानक सांस देने में दिक्कत महसूस होने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.
दूसरी ओर मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी भी परिवार सहित कोरोना पाजिटिव हुए थे तथा घर में ही आइसोलेट होकर अपना इलाज कर रहे हैं. हालांकि चतुर्वेदी की स्थिति अब सामान्य हो गई है. एक रिपोर्ट निगेटिव आई है.
