किसन लाल विस्वकर्मा
मगरलोड। नगर पंचायत मगरलोड में आरोव फ्यूल्स पेट्रोल पम्प के ठीक सामने श्री सिद्धिविनायक हॉस्पिटल का शुभारंभ कुछ ही महीनों पहले हुआ था।जिस पर नगर के एक पीड़ित मरीज के परिजन द्वारा सिद्धि विनायक हॉस्पिटल की शिकायत जिलाधीश एवं जिला चिकित्सा अधिकारी धमतरी को हॉस्पिटल में मूलभूत सुविधा नही होने एवं जूनियर झोला छाप डॉक्टरो के द्वारा वहां ईलाज के दौरान 2-3दिन की 30-40हजार लेकर और दवाई का बिल नही दिया जाने की सम्बंध में लिखित शिकायत किया गया था।जिसका खबर आज की जनधारा समाचार के माध्यम से प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था।जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग हरकत में आया और सिद्धिविनायक हॉस्पिटल मगरलोड पर ताला जड़ दिया गया
आखिर क्यों जड़ा गया ताला स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग द्वारा
ताला जड़ने के सम्बंध में विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शारदा ठाकुर से मोबाईल फोन से सम्पर्क किया तो बताया गया ,की सिद्धि विनायक हॉस्पिटल मगरलोड का नर्सिंग होम एक्ट के तहत कोई पंजीकृत नही किया गया था।आगे शारदा ठाकुर द्वारा हॉस्पिटल की पंजीयन कई प्रक्रिया पूर्ण नही होने और मरीजो के मूलभूत सुविधाओं का अभाव होने कारण बताया है।