किसन लाल विस्वकर्मा
मगरलोड, 28 दिसंबर। एक तरफ ब्लॉक मुख्यालय मगरलोड में जनपद पंचायत के सामने 66 ग्राम पंचायत के सचिवों द्वारा अपने शासकीय करण सहित लंबित मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन लगातार दो-तीन दिनों से किया जा रहा है।पंचायत सचिव संघ द्वारा नियमितीकरण की मांग को लेकर कई बार शासन स्तर में आवेदन और मांग दिया जा चुका है।साथ ही चुनाव से पूर्व विपक्ष में रहे कांग्रेस द्वारा सरकार बनने पर अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की घोषणा किया गया था।लेकिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बने 2 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं।लेकिन अब तक पंचायत सचिवों को नियमितीकरण नहीं करने से आक्रोश पंचायत सचिव संघ मगरलोड द्वारा भूपेश सरकार पर होश में आओ ,जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक हड़ताल बंद नही होगी जैसे नारो के साथ अनिश्चित कालीन हड़ताल पिछले दो-तीन दिनों से किया जा रहा है। जिसके कारण शासन के विभिन्न कार्य अभी से प्रभावित होने लगे हैं।
शासन और सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में पंचायत सचिव की काफी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।लेकिन सचिवो को हड़ताल में जाने से शासकीय कार्यों सहित प्रधानमंत्री आवास योजना,वृद्धा पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन ,सुखद सहारा पेंशन, शौचालय निर्माण संबंधित जैसे बहुत से कार्य प्रभावित हो रहे है।तो,वही दूसरी तरफ पंचायत सचिवों के इस अनिश्चितकालीन हड़ताल काम बंद,कलम बंद को भारतीय जनता पार्टी मण्डल मगरलोड द्वारा राजनीति मोड़ भी देने में लग गए है।इस समर्थन में भारतीय जनता पार्टी मण्डल मगरलोड के अध्यक्ष विजय यदु के नेतृत्व में अपने वरिष्ट कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ दिन सोमवार को समर्थन देने धरना स्थल पहुँच कर।सभी सचिवो के माँग को अपना ताकत बनाया। पंचायत सचिवो का उत्साह बढ़ाकर उड़ान भर और पंचायत सचिवो की मांगो को शासन तक पहुचाने की बात कही गयी।जिसमे मंडल अध्यक्ष विजय यदु,जिला उपाध्यक्ष नरेश सिन्हा,भीखम सेन,पूर्व मण्डल अध्यक्ष शत्रुघ्न साहू,महामंत्री यवन लाल साहू ,जीवराखन साहू पंचायत सचिवों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर कंधे से कंधे मिलाकर सूबे के सरकार पर तंज कसते नजर आया।