रायपुर । 05 नग चांदी का सिक्का खरीदकर ऑनलाईन पेमेन्ट करने के बहाने फर्जी पेमेन्ट बिल मोबाईल से दिखाकर धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट देवेन्द्रनगर थाने में दर्ज की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार सफायर ग्रीन विला विधानसभा रायपुर निवासी कृतिका धाडीवाल 28 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि प्रार्थिया की पण्डरी कपड़ा मार्केट में एमएम साड़ी सेंटर के अंदर भ्रद सिल्वर दुकान है। 24 दिसंबर 2020 को दोपहर 12 बजे मोबाईल क्रमांक 99164-94527 के धारक राजीव प्रभाष गुप्ता ने 5 नग चांदी का सिक्का खरीदकर ऑनलाईन पेमेन्ट करने के बहाने 30 हजार का मोबाईल पर फर्जी पेमेन्ट होना दिखाकर चांदी का सिक्का लेकर चला गया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत ठगी का मामला दर्ज कर लिया है।