ब्रसेल्सम। यूरोपीय संघ में शामिल देशों ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए रविवार को सामूहिक टीकाकरण कार्यक्रम की शुरूआत की और इस कार्यक्रम को समन्वित तरीके से किया जा रहा है। यूरोपीय संघ के अधिकारियों ने इसे “ एकता की एक दिल छू लेने वाली ” घटना करार दिया है।
यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उरसुला वॉन डेर लीयेन ने कहा कि संघ के सभी 27 सदस्य देशों में फाइजर -बायोएनटेक की कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति पहले ही की जा चुकी है। इन देशों में कोरोना से 3,35,000 लोगों की मौत हो चुकी है।
यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी और यूरोपीय आयोग ने जर्मनी और अमेरिका की फाइजर बायोएनटेक वैक्सीन को मंजूरी दी है। यूरोपीय संघ को विभिन्न दवा निर्माता कंपनियों से दो अरब से अधिक कोरोना वैक्सीन टीकों की डोज प्राप्त हो चुकी है।