सक्ती। निकस्थ ग्राम सकरेलीकला में कक्षा नवमीं के छात्राओं को सरस्वती योजना के अंतर्गत साइकिल वितरण किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सकरेली कला के सरपंच डमरूधर साहू, अध्यक्ष स्कूल समिति एवं सामाजिक कार्यकर्ता यशवंत साहू, स्कूल के प्राचार्य बी. चक्रवर्ती सभी शिक्षक सहित ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
प्राचार्य ने कहा कि छात्राओं को साइकिल मिल जाने से स्कूल आने जाने में अब कोई परेशानी नहीं होगी, तथा समय का बचत होगा। सरपंच डमरूधर साहू आर एल पटेल सहित स्कूल के शिक्षकों द्वारा छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बचत समय का उपयोग पढ़ाई-लिखाई में करें,तथा अपना भविष्य उज्जवल बनायें। कक्षा नवमीं के 40 छात्राओं को साइकिल प्रदान किया गया। साइकिल मिलने से छात्राओं के चेहरे में खुशियां देखी गई। छात्राओं ने मन लगाकर अध्ययन करने का संकल्प लिया।