टोक्यो, 29 नवंबर कोरोना वायरस के कारण टोक्यो 2020 को अगले साल तक के लिए स्थगित किये जाने से आयोजकों ने 1.9 अरब डॉलर के नुकसान का आकलन जताया है।
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) और जापान सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए गत मार्च में टोक्यो में इस साल जुलाई-अगस्त में होने वाले ओलंपिक को अगले साल तक के लिए स्थगित करने का फैसला किया था।
रिपोर्ट के अनुसार ओलंपिक स्थगित होने से पहले इन खेलों की लागत 13 अरब डॉलर की थी। आयोजन समिति दिसंबर में टोक्यो मैट्रोमोलिटियन सरकार और केंद्र सरकार से चर्चा के बाद नुकसान को लेकर पूरा आंकड़ा पेश करेगी।