नारायणपुर। 4 थी राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता दिनांक 29 अप्रैल से 30 तक डॉ, श्यामा प्रसाद मुखर्जी भवन में रखा गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कृषि ,एवं पशुपालन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल थे। नारायणपुर अबूझमाड़ के कोच बलराम पूरी ने बताया कि आगामी एक वर्ष से अबूझमाड़ में ताइक्वांडो की ट्रेनिंग दे रहे है।
जिसमें यहाँ के बच्चों ने अब तक 86 मेडल प्राप्त कर चुके है बता दें कि बलराम चार मार्शल आर्ट में ब्लेक बेल्ट हैं एवं इंटरनेशनल गोल्ड मेडलिस्ट इंटरनेशनल रेफरी, इंटरनेशनल कोच है राजधानी में हुए टूर्नामेंट में आये कुल खिलाड़ियों के मेडल , विशाल,गोल्ड,पृथ्वी सिल्वर,कोमल सोनी सिल्वर,बसंती सिल्वर,प्रेमकुमार सिल्वर,दिव्या कांगे सिल्वर,जसवीर सिल्वर,निवेदिता ब्राउज़,सुनील ब्राउज़,सोनिया ब्राउज़,धनेसवरी ब्राउज़,सुदय ब्राउज़,सुषीला ब्राउज़,ममता ब्राउज़,धनेसवरी सलाम ब्राउज़,सौम्या पोटाई ब्राउज़,त्रिवेणी ब्राउज़, सभी खिलाड़ियों को , रामसाय सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी एवं स्कूलों के पचार्य, फादर जोमोन,बृजेश्वरी रावटे,आनन्द स्वंकार, जगदीस भोयर,स्वरूप हरि,फारुख सर,चन्द्रकला मेडम सभी ने बच्चों का स्वगत किये।