राजकुमार मल
भाटापारा विधानसभा के ग्राम दौरेंगा में 10 लाख की लागत से बनने वाले पचरी निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन एवं कौशल उन्नयन केंद्र भवन का लोकार्पण व ग्राम सेम्हराडीह में वर्मा समाज भवन लोकार्पण एवं सामुदायिक भवन भूमिपूजन
भाटापारा: विधायक शिवरतन शर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दौरेंगा एवं सेमहराडीह का दौरा किया. विधायक ने ग्रामवासियों से मिल कर उनका हाल जाना. साथ ही ग्राम में लाखों रुपये के विकासकार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया. कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा पिछड़ा वर्ग मंत्री आंनद यादव,मंडल अध्यक्ष सिमगा केजुराम बघेल, सहित सैकड़ों ग्राणीम भी मौजूद रहे.
विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव का विकास उनकी प्राथमिकता है. इसलिए गांव में मूलभूत सुविधाओं से जुड़ें विकास कार्य स्वीकृत करवाये जा रहे हैं. ग्रामीणों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पहुंच मार्ग, समुदायिक भवन, मंच निर्माण, अहाता और अन्य निर्माण कार्यों को स्वीकृति उनके प्रयास से लगातार करवाये जा रहे है.जिससे क्षेत्र के ग्रामवासियों को इसका लाभ मिल सके..
उक्त अवसर पर कांति बाई वर्मा सरपंच, सीमा राजकुमार निषाद सरपंच,शारदा गुप्ता जनपद सदस्य,भगवान साहू,लेख राम ध्रुव,सुशील वर्मा,रामेश्वर साहू, भगवती साहू,राम यादव,ओम प्रकाश साहू,नेतराम यादव,तीज राम निषाद,सरजू ध्रुव,मन्नू साहू,बिजेराम पाल,प्रेमिन मानिकपुरी,उमा वर्मा,छोटी वर्मा,अनिता निषाद,हरक राम साहू,सुशील वर्मा,शेष बाई वर्मा,त्रिवेणी साहू,श्याम लाल साहू, सरोज ध्रुव,कमला ध्रुव,गीतांजलि निषाद,अमेरिका निषाद सहित ग्रामवासी व कार्यकर्तागण उपस्थित थे..