सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 477 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (रेग्यूलर) के पदों पर भर्तियां करने वाला है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 सितंबर है. वहीं, एप्लीकेशन प्रिंट करने की आखिरी तारीख 10 अक्टूबर है. इच्छुक लोग आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर में कई पद ऐसे हैं जिनके लिए उम्मीदवारों का चयन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा. वहीं, कुछ पदों पर सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर लोगों को चुना जाएगा.
भर्ती के संबंध में और अधिक जानकारी नीचे दी गई है.
पद का नाम
स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर
कुल पदों की संख्या- 477 पद
योग्यता- इन पदों पर BE/ B.Tech कर चुक लोग आवेदन कर सकते है. अलग-अलग पदों पर अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है. योग्यता के संबंध में और अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें.
सैलरी- जूनियर मैनेजर- 42,020 रुपये
मैनेजर स्केल II- 45,950 रुपये
मैनेजर स्केल III- 51,490 रुपये
सीनियर मैनेजर ग्रेड IV- 59,170 रुपये
आवेदन फीस
जनरल- 750 रुपये
आरक्षित- 125 रुपये
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक लोग नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं.