(Science and Maths Fair) स्कूल परिसर मैं किया गया “विज्ञान एवं गणित मेले” का आयोजन

(Science and Maths Fair)

(Science and Maths Fair) स्कूल परिसर मैं किया गया “विज्ञान एवं गणित मेले” का आयोजन


(Science and Maths Fair) चारामा। प्राथमिक, माध्यमिक एवम् हाईस्कूल खरथा व प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की ओर से संयुक्त रूप से “विज्ञान एवं गणित मेले” का आयोजन स्कूल परिसर मैं किया गया। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी चारामा के.आर.साहू , खण्ड स्त्रोत समन्वयक राज कमल सुकदेवे , हाईस्कूल प्राचार्य चिनौरी  सी.आर.जैन , संकुल समन्वयक चिनौरी दिनेश साहू , प्राचार्य हाईस्कूल खरथा एस.आई.अहमद, प्रधानपाठक माध्य.शाला खरथा टी.आर.साहू ,

(Science and Maths Fair) प्रधानपाठक प्राथ.शाला खरथा के.के. पम्मार , सभी शिक्षकगण एवम् गांव के गणमान्य नागरिकजन उपस्थित हुए। बच्चों ने विज्ञान एवम् गणित के विभिन्न मॉडल, चार्ट एवम् खेल प्रस्तुत किए। इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य बच्चों को विज्ञान एवम् गणित को प्रयोग करके सीखने पर बल देने, वैज्ञानिक चिंतन व चेतना के विकास को बढ़ावा देना था।

साथ ही बच्चों में गणित एवम् विज्ञान जैसे विषयों में रुचि पैदा करना, इन विषयों के डर को भगाना आदि प्रमुख हैं। प्रदर्शनी के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। पालकों व ग्रामवासियों ने प्रदर्शनी एवम् कार्यक्रम को देख बच्चो का उत्साह वर्धन किया।आयोजन को सफल बनाने शाला शिक्षको का सहयोग रहा।

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU