जगदलपुर। नक्सलियों ने चित्रकोट उपचुनाव का बहिष्कार करने का एलान कर दिए है इसके लिए नक्सलियों ने दरभा ब्लाक के पखनार व तोयनार गांव में पेड़ों पर तख्तियाँ लगाकर चुनाव का विरोध कर रहे है।
बताया जा रहा है कि बीती रात करीब 100 की संख्या में नक्सलियों ने गांव में आकर ग्रामीणों को अभी हाल में संपन्न होने जा रहे ,विधानसभा उपचुनाव से दूरी बनाएं रखने की हिदायदत दी है। नक्सलियों द्वारा लटकाये गए तख्तियों से ग्रामीणों में काफी दहशत का मौहोल बना हुआ है। गौरतलब है की इससे पूर्व दंतेवाड़ा उपचुनाव में भी नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार का एलान किया था जिसे वहां के मतदाताओं ने अपनी बहुमूल्य वोट के जरिये नक्सलियों की इस दहशत भरी चुनौती का जवाब दे दिए थे।