बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी बी-ग्रेड फिल्मों के लिए मशहूर अदाकारा सपना सप्पू जल्द ही बॉस नाम की एक वेब सीरीज लेकर आने वाली हैं, जिसमें वो बेहद बोल्ड अवतार में दिखाई देंगी। इस वेब सीरीज को लेकर दर्शकों में बेशुमार उत्साह है लेकिन इस वेब सीरीज बॉस का लव मेकिंग सीन इंटरनेट पर लीक हो गया है। जिसकी तस्वीरें इस समय हर ओर छायी हुई...
वेब सीरीज बॉस का यह सीन सामने आते ही सपना सप्पू के फैंस के बीच खलबली मच गई है। वो इन तस्वीरों को बार-बार देख रहे हैं।
अदाकारा सपना सप्पू इस सीन में अपनी कातिलाना अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं। अदाकारा सपना सप्पू की आने वाली वेब सीरीज एक निजी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
सपना सप्पू की अपकमिंग वेब सीरीज बॉस का यह सीन देखकर फैंस दीवाने हो गए हैं। वो मेकर्स से वेब सीरीज बॉस को तुरंत रिलीज करने की मांग कर रहे हैं।