भानुप्रतापपुर। श्री राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण समिति,नगर भानुप्रतापपुर के तत्वाधान में नगर व ग्राम केंद्रों के राम भक्तो के द्वारा दी जा रही सहयोग निधि जिसे संग्रहित कर स्टेट बैंक भानुप्रतापपुर की शाखा में समिति के सदस्यों के द्वारा बैंक मैनेजर राजेन्द्र को जमा करने सौपी गई।यह निधि 20 जनवरी तक 2021 तक 323361 ₹ श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते में बैंक के द्वरा जमा की गई।
नगर एवम ग्राम केंद्रों में राम भक्तो द्वारा प्रतिदिन प्रभात फेरी भजन कीर्तन करते हुवे सभी वार्डो में सुबह 5:30 बजे प्रतिदिन निकाली जा रही जिससे पूरा नगर का वातावरण राममय हो चला है।
यह जनजागरण अभियान सतत 31 जनवरी तक राम भक्तो के द्वारा जारी रहेगी।