बीजापुर, 23 फरवरी। जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के दौरान डीआरजी, केरिपु 85वीं वाहिनी की एमसीपी के दौरान बीजापुर भोपालटपनम् मार्ग पर चेकिंग के दौरान मोटर साईकिल में एक संदिग्ध व्यक्ति भागने का प्रयास कर रहा था जिसे 85 बटालियन केरिपु की क्यूआरटी टीम द्वारा पीछा करते हुये भोपालपटनम् से पकड़ा गया। पकड़े गये संदिग्ध से पूछताछ पर अपना नाम गुटटूम सुदरू उर्फ सुदरू पूनेम पिता कोवा उम्र 35 वर्ष निवासी पेद्दापारा पुसनार थाना गंगालूर का होना बताया।
पकड़े गये संदिग्ध से बारिकी से पुछताछ पर माओवादी संगठन में पुसनार जनताना सरकार अध्यक्ष के रूप में सक्रिय होना बताया । जो थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 26.9.2015 को पुसनार नदी किनारे पुलिस पार्टी के साथ हुये मुठभेड़ में शामिल, दिनांक 02.11.2018 को गायतापारा कमकानार के जंगल में पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में शामिल, दिनांक 08.03.2019 को गंगालूर बडडेपारा से बुरजी निर्माणाधीन सड़क पर आईईडी लगाकर विस्फोट करने की घटना में शामिल, दिनांक 06.08.2019 को मुनगा सावनार के मध्य जंगलों में पुलिस पार्टी पर फयरिंग की घटना में शामिल, दिनांक 4.9.2020 को डमरीपालनार के जंगल में ग्रामीण पुनेम सन्नू की हत्या में शामिल, दिनांक 23.9.2020 को मर्रीवाड़ा गोंगला के जंगलों में पुलिस पार्टी पर आईईडी विस्फोट कर हमले में शामिल, दिनांक 30.11.2020 कसे गोंगला पुसनार के मध्य तालाब के पास ग्रामीण रामलू बेड़जा की हत्या में शामिल, दिनांक 30.12.2020 को पुसनार गोरगेपारा के पास पुलिस पार्टी पर हमला में शामिल, दिनांक 14.02.2021 को पुसनार धु्रवापारा बेरूदी नदी के पास पुलिस पार्टी पर आईईडी ब्लास्ट कर हमला में शामिल था ।
इसके अलावा इसके विरूद्ध थाना गंगालूर में हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, लूट, डकैती, ब्लास्ट, आगजनी के मामलों में कुल 20 स्थाई वांरट भी लंबित है । थाना गंगालूर में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त गिरफ्तार माओवादी को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया ।