रायपुर, 14 नवंबर। चंगोराभाठा में एक होटल संचालक गंदगी को सड़क पर फेंकते पाया गया। उस पर 2 हजार रुपए जुर्माने के साथ ही कड़ी फटकार भी लगाई गई।
नगर निगम के जोन क्रमांक 5 के सेनेटरी इंस्पेक्टर दिलीप साहू ने बताया कि होटल संचालक का नाम चन्दू देवांगन है। वह चाय नाश्ता के होटल के साथ बच्चों के चिप्स, नड्डा, मुरकु आदि चीजें बनाकर बेचते हैं। आज उन्हें होटल से निकले खराब सामानों के साथ पाॅलीथीन आदि चीजों को सड़क पर फेंकते पाया गया। जिस पर उनके खिलाफ 2 हजार रुपए के जुर्माने की कार्यवाही की गई।